CBSE 10th Compartment Result 2021 Declared: सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के सुधार, कंपार्टमेंट और निजी परीक्षा का परिणाम किया घोषित, यहां देखें नतीजे
CBSE Class 10 Compartment Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्राइवेट, इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Class 10 Compartment Result) जारी कर दिया है.
![CBSE 10th Compartment Result 2021 Declared: सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के सुधार, कंपार्टमेंट और निजी परीक्षा का परिणाम किया घोषित, यहां देखें नतीजे CBSE declared the result of class 10th reform, compartment and private examination CBSE 10th Compartment Result 2021 Declared CBSE 10th Compartment Result 2021 Declared: सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के सुधार, कंपार्टमेंट और निजी परीक्षा का परिणाम किया घोषित, यहां देखें नतीजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/b2b1d9347a5b848987e6757d33fa2829_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE 10th Compartment Result 2021 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्राइवेट, इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Class 10 Compartment Result) जारी कर दिया है. प्राइवेट, इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. छात्र इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
COVID-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए, कक्षा 10 के लिए सुधार परीक्षा 25 अगस्त से 8 सितंबर, 2021 के बीच आयोजित की गई थी. बता दें कि, COVID-19 की दूसरी लहर को देखते हुए इस साल बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, और परिणाम बोर्ड द्वारा आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किया गया था. सीबीएसई के स्पेशल ,इम्प्रूवमेंट ,निजी परीक्षाओं का आयोजन 25 अगस्त से 8 सितंबर तक हुआ था.
सीबीएसई ने 25 अगस्त से 8 सितंबर तक 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन किया था. सुप्रीम कोर्ट को बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीबीएसई द्वारा नतीजे घोषित किए जाने की आखरी तारीख 30 सितंबर तय की गई थी. देश और विदेश के सेंटर को मिलाकर कुल 1428 सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. नियमित छात्र ( regular students) पहले ही सभी पास घोषित हो चुके थे , लिहाज़ा उन्ही नियमित छात्रों ने इस परीक्षा को दिया है जो अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं थे.
प्राइवेट छात्रों में कुल 36 हजार से ज्यादा लोगों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया करीब 28 हजार छात्र ही परीक्षा में बैठे और 13699 छात्रों को कंपार्टमेंट का सामना करना पड़ा. कंपार्टमेंट का पेपर देने के बाद भी असफल हुए छात्र 1193 रहे जिन्हे दोबारा तैयारी कर परीक्षा अगले वर्ष देनी होगी. पत्रचार के 530 छात्रों ने पंजीकरण किया जिनमे से 455 परीक्षा देने के लिए बैठे और 213 छात्र पास हुए वहीं 191 को कंपार्टमेंट का सामना करना होगा. इनमे से असफल रहे छात्रों की संख्या 51 रही जिन्हे अगले वर्ष दोबारा परीक्षा देने की सलाह दी गई है. कुल रजिस्टर्ड 1,05,298 छात्र हुए थे.
CBSE 10th Private, Improvement, Compartment Result 2021 ऐसे करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब Secondary School Certificate Compartment Examination (Class X) Results 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
UPCET Result 2021: यूपी सीईटी 2021 परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट
Gate 2022 Registration : गेट परीक्षा के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)