(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Board Results 2024 Live: सीबीएसई से लेकर राजस्थान और महाराष्ट्र तक, जल्द जारी होंगे इन बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे, पढ़ें अपडेट
CBSE, Maharashtra, Rajasthan Board Result 2024 Live: सीबीएसई, राजस्थान और महाराष्ट्र बोर्ड नतीजों को लेकर क्या है अपडेट, कब तक हो सकते है जारी, रिलीज होने के बाद कहां करें चेक? जानें
LIVE
Background
CBSE, RBSE, MSBSHSE Board Results 2024 Live Updates: केरल, तमिनलाडु, गुजरात, असम, छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे जहां कल जारी हुए हैं. वहीं कुछ स्टेट बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के नतीजे रिलीज होना अभी बाकी है. ऐसी उम्मीद है कि इन स्टेट और सेंट्रल बोर्ड का रिजल्ट भी जल्दी जारी किया जाएगा. इस बाबत तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं और जल्द ही रिजल्ट रिलीज होने की तारीख का ऐलान किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की इन बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड के नतीजों को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है. इसके मुताबिक नतीजे आज यानी 10 मई के दिन जारी हो सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एमएसबीएचएसई की दसवीं या बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
नोट कर लें काम की वेबसाइट
ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र बोर्ड की इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - maharesults.nic.in, results.gov.in, mahresult.nic.in. पिछली बार 12वीं का रिजल्ट 25 मई के दिन आया था और इस बार उससे काफी पहले परिणाम आ सकता है.
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर जल्दी ही दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर सकता है. नतीजे इस महीने के अंत तक या जून की शुरुआत में जारी हो सकते हैं. नतीजे जारी करने से पहले रिजल्ट रिलीज की तारीख की घोषणा हो सकती है.
इस वेबसाइट पर रखें नजर
राजस्थान बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट देखने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in. इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षा में करीब 20 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 20 मई के आसपास जारी होने की संभावना है. रिलीज होने के बाद इसे cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic in पर चेक कर सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए भी आप इन वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें. इसके साथ ही आप एसएमएस, उमंग ऐप और डिजिलॉकर पर भी नतीजे देख सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- रिजल्ट रिलीज होने के बाद ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा.
- यहां रिजल्ट रिलीज होने के बाद आपको उसका लिंक दिखेगा. दसवीं या बारहवीं जिसके भी नतीजे देखने हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
Board Results 2024 Live: वेबसाइट पर नजर बनाए रखें
महाराष्ट्र बोर्ड के नतीजे जारी होने के पहले नोटिस रिलीज हो सकता है. ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
Board Result 2024 Live: आज जारी नहीं होंगे नतीजे
महाराष्ट्र बोर्ड के नतीजे आज जारी नहीं होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि आज एमएसबीएसएचएसई के दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी नहीं किए जाएंगे.
Board Results 2024 Live: पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने अंक
महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 35 परसेंट मार्क्स चाहिए होंगे. थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग-अलग पासिंग मार्क्स लाना जरूरी है.
Board Results 2024 Live: पिछले साल कब आया था रिजल्ट
पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड के नतीजे 25 मई के दिन जारी हुए थे. इस बार रिजल्ट जल्दी रिलीज होने की संभावना है.
Board Results 2024 Live: नोट कर लें ये वेबसाइट्स
महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं. ये रही लिस्ट -
maharesults.nic.in
mahresult.nic.in
mahahsscboard.in
results.gov.in.