CBSE Results 2022: सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम जुलाई के आखिरी हफ्ते में अपेक्षित, यहां जानें ताजा अपडेट
CBSE 10th, 12th Results 2022: सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस माह के आखिरी सप्ताह में 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.
CBSE Results 2022 Date: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने वाले लगभग 35 लाख छात्रों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अधिकारियों से मिली अपडेट के अनुसार बोर्ड परीक्षा के नतीजे जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकते हैं. कक्षा 10, 12 के परिणामों में देरी की रिपोर्ट को खारिज करते हुए, अधिकारियों ने बताया कि सीबीएसई के परिणाम जुलाई के आखिरी सप्ताह में अपेक्षित हैं. हालांकि सीबीएसई (CBSE) की ओर से ऑफिशियल रिजल्ट डेट जल्द जारी की जा सकती है. नतीजे जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर देख सकेंगे.
इस साल कोरोना वायरस के कारण बोर्ड की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी. टर्म 1 नवंबर-दिसंबर में और टर्म 2 को मई-जून के महीने में आयोजित किया गया था. मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद बोर्ड द्वारा टर्म 1 और टर्म 2 के परिणामों को एकत्रित किया जाएगा और कक्षा 10 और 12 के लिए फाइनल सीबीएसई परिणाम 2022 जारी होंगे. टर्म 1 के परिणाम उन स्कूलों को भेजे गए हैं, जिन्होंने अंकों को छात्रों के साथ साझा किया था. बोर्ड द्वारा अब तक टर्म 1 में दिए गए अंकों को कितनी वेटेज दी जाएगी इसकी जानकारी नहीं है.
सीबीएसई की वेबसाइट पर रखें नजर
करीब 35 लाख छात्र इस साल 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की गई सीबीएसई (CBSE) 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 में उपस्थित रहे थे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10 के लिए कुल 21 लाख छात्र और सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2022 के लिए 14 लाख छात्र उपस्थित हुए. ताजा जानकारी के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
RSMSSB Result 2022: जूनियर इंजीनियर परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI