(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE Term 2 Result 2022 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस दिन तक कर देगा टर्म 2 परीक्षा के नतीजों का ऐलान
CBSE 10th 12th Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित करने की तारीख का ऐलान करेगा. इस साल बोर्ड एग्जाम करीब 35 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.
CBSE Board 10, 12 Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित कर दिए जाएंगे. इसके अलावा सीबीएसई जल्द ही टर्म 2 परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तारीख का ऐलान भी कर सकता है. जो छात्र-छात्राएं सीबीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड 15 जुलाई तक 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर देगा. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक किया जा सकता है.
कब हुई थी परीक्षा
सीबीएसई द्वारा 26 अप्रैल से 24 मई तक 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन कराया गया था. वहीं, बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षा 26 अप्रैल से लेकर 15 जून तक आयोजित की थी.
इतने छात्र हुए थे शामिल
सीबीएसई की परीक्षा में 35 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनमें से 21 लाख छात्रों ने 10वीं क्लास और 14 लाख विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी.
ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- चरण 1: सीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी हो करे जाने के बाद सबसे पहले छात्र को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाना होगा.
- चरण 2: इसके बाद छात्र 10वीं या 12वीं के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: छात्र पंजीकरण संख्या / रोल नंबर दर्ज करें.
- चरण 4: अब छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- चरण 5: इसके बाद वह 10वीं, 12वीं का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
- चरण 6: अंत में विद्यार्थी आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
Jobs 2022: कोल इंडिया करेगा 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
Police Recruitment 2022: पुलिस में निकली बम्पर पदों पर भर्ती, 10वीं पास जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI