जो अभ्यर्थी सीईईडी यानी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे ने आज कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (सीईईडी) 2022 के परिणाम की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सीईईडी  की आधिकारिक वेबसाइट www.ceed.iitb.ac.in पर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं. सीईईडी  2022 स्कोर कार्ड 12 मार्च 2022 से कैंडिडेट पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है.उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड की हार्ड कॉपी डाक या किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजी जाएगी.  स्कोर कार्ड 14 जून 2022 के बाद डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.


इस परीक्षा के रिजल्ट का परीक्षा में शामिल उम्मीवारों  को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था. कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन 2022 परीक्षा रविवार 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा से जुड़ी फाइनल आंसर की 31 जनवरी को ही जारी कर दी गई थी. सीईईडी योग्य छात्र विभिन्न संस्थानों में एमडी और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन  2022 स्कोर परिणाम घोषित होने की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध है.


CEED 2022 परिणाम इस प्रकार देखें



  • चरण 1: कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन की आधिकारिक वेबसाइट www.ceed.iitb.ac.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब अभ्यर्थी होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.

  • चरण 4: अभ्यर्थी का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • चरण 5: भविष्य में उपयोग के लिए उसी की हार्ड कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट करा लें.


​​इंग्लिश में रूचि रखने वाले बना सकते हैं लिटरेचर में करियर, जान लीजिए कुछ जरूरी बातें


CBSE इस सप्ताह घोषित कर सकता है 10वीं और 12वीं के नतीजे, छात्र इस प्रकार देख सकेंगे रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI