CTET 2021 का रिजल्ट 15 फरवरी को, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
CBSE CTET Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम 15 फरवरी को जारी कर सकता है.
CTET Result: जो अभ्यर्थी सीटीईटी के परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए खुश-खबरी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का परिणाम 15 फरवरी 2022 को जारी करने की संभावना जताई जा रही है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी (CBSE CTET) की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) ctet.nic पर अपना परिणाम देख सकेंगे. CTET 2021 को पूरे भारत में 16 दिसंबर से 21 जनवरी के मध्य कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित किया गया था. CTET 2021 की उत्तर कुंजी (Answer Keys) 1 फरवरी 2022 को जारी कर दी गईं थीं.
16 दिसंबर, 2021 की सीटीईटी दूसरी पाली और 17 दिसंबर की परीक्षा की दोनों पाली 17 जनवरी और 21 जनवरी, 2022 को बोर्ड द्वारा स्थगित कर आयोजित की गई. इनका परिणाम 15 फरवरी 2022 को घोषित होगा. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
CTET परिणाम 2021 घोषित होने के बाद ऐसे देखें
- चरण 1: सीटीईटी परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक सीटीईटी वेबसाइट (Website) ctet.nic.in पर जाना होगा.
- चरण 2: फिर, होमपेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और सीटीईटी दिसंबर 2021 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: उम्मीदवारों को दूसरे पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा जहां उन्हें अपने सीटीईटी रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा.
- चरण 4: सीटीईटी 2021 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- चरण 5: फिर, परिणाम की जांच करें और डाउनलोड करें.
- चरण 6: भविष्य में उपयोग के लिए एक स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट लें.
IGNOU Ph.D. Entrance Exam 2021: NTA जल्द जारी करेगा पीएचडी एंट्रेंस के एडमिट कार्ड
Jobs: यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, हाथ से न जाने दें मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI