जो अभ्यर्थी सीटीईटी के परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए बेहद शानदार खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic पर अपना परिणाम देख सकते हैं. CTET 2021 को पूरे भारत में 16 दिसंबर से 21 जनवरी के मध्य कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित किया गया था. इस परीक्षा की आंसर की 01 फरवरी 2022 को जारी कर दी गई थी.
इतने कैंडिडेट्स हुए थे शामिल
पेपर 1 में करीब 15 लाख कैंडिडेट्स ने दिया था और पेपर 2 में करीब 12 लाख 78 हजार कैंडिडेट्स बैठे थे. 16 दिसंबर, 2021 की सीटीईटी दूसरी पाली और 17 दिसंबर की परीक्षा की दोनों पारी 17 जनवरी और 21 जनवरी, 2022 को बोर्ड द्वारा स्थगित कर आयोजित की गई. अब इसका परिणाम जारी कर दिया गया है.
अभ्यर्थी इस प्रकार देखें CTET 2021 के परिणाम
- चरण 1: सीटीईटी परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक सीटीईटी वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
- चरण 2: फिर, होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और सीटीईटी दिसंबर 2021 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: उम्मीदवारों को दूसरे पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा जहां उन्हें अपने सीटीईटी रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा.
- चरण 4: सीटीईटी 2021 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- चरण 5: फिर परिणाम की जांच करें और डाउनलोड करें.
- चरण 6: भविष्य में उपयोग के लिए एक स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट लें.
UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
आईएएस बनने के लिए नेहा ने छोड़ी नौकरी, यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दी ये सलाह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI