CGBSE 10th, 12th revaluation and Retotalling Result 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रीवैल्यूएशन और रीटोटलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया है. जो स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रीवेल्यूएशन और रीटोटलिंग के लिए अप्लाई किया था. वे स्टूडेंट्स अब अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अगर चाहें तो अपना रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं.


Direct link - CGBSE 10th Revaluation Result 2020


Direct link - CGBSE 10th Retotalling Result 2020


Direct link - CGBSE 12th Revaluation Result 2020


Direct link - CGBSE 12th Retotalling Result 2020


CGBSE 10th and 12th revaluation results 2020: ऐसे करें चेक




  • स्टूडेंट्स सबसे पहले छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट nic.in पर जाएं.

  • CGBSE 10th and 12 Revaluation and Retotalling 2020 के लिंक पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा.

  • इस नए पेज पर अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.


विदित है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल {माशिमं} ने छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट 23 जून 2020 को जारी किया था. इस साल कक्षा 10वीं में 73.62% और कक्षा 12वीं में 78.59% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी. प्रज्ञा ने 100 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप किया था. जबकि टिकेश ने कक्षा 12वीं में 97.80 फीसदी के साथ टॉप किया.





Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI