Board Results 2024 Live: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, महाराष्ट्र और राजस्थान बोर्ड रिजल्ट को लेकर अपडेट पढ़ें यहां
Board Result 2024 Live Updates: आज असम बोर्ड 12वीं का, गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का और छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट रिलीज किया जाएगा. कुछ नतीजे बस थोड़ी ही देर में जारी होने वाले हैं.
LIVE
Background
CGBSE, AHSEC, GSEB Results 2024 Live: आजकल बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होने का समय चल रहा है. रोज किसी न किसी स्टेट बोर्ड के नतीजे जारी हो रहे हैं. इसी क्रम में आज असम बोर्ड 12वीं का, गुजरात बोर्ड 12वीं का साइंस स्ट्रीम का और छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों क्लास का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इनमें से भी असम बोर्ड और गुजरात बोर्ड के नतीजे अब से कुछ देर में करीब 9 बजे जारी कर दिए जाएंगे.
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इन बोर्ड्स में से जिसकी भी परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें उस खास बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर नजर रखें और इस पेज से भी जुड़े रहें.
गुजरात बोर्ड के नतीजे 9 बजे
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड आज सुबह 9 बजे गुजरात बोर्ड 12वीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे रिजल्ट रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – gseb.org. इसके साथ ही नतीजे ऑफलाइन भी चेक किए जा सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नाम और कुल पास प्रतिशत जैसी जानकारियां भी देगा. इसके साथ ही आज ही गुजरात सीईटी परीक्षा के भी नतीजे जारी किए जाएंगे.
असम बोर्ड का रिजल्ट भी 9 बजे
असम हायर सेकेंडरी काउंसिल भी आज असम एचएस परीक्षा 2024 के नतीजे जारी करेगी. रिजल्ट सुबह 9 बजे घोषित किया जाएगा. इसे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं. इनका पता है – ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in. आज 12वीं के नतीजे जारी होंगे.
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड भी आज दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी करेगा. इनका रिजल्ट दोपहर में 12.30 बजे रिलीज किया जाएगा. जारी होने के बाद नतीजे चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं - cgbse.nic.in और results.cg.nic.in. इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार करीब 7 लाख स्टूडेंट्स को है.
केरल बोर्ड रिजल्ट
आज ही केरल बोर्ड के 12वीं के नतीजे भी जारी किए जाएंगे. इसके लिए समय तय हुआ है दोपहर 3 बजे का. रिजल्ट रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स इन्हें – dhsekerala.gov.in पर चेक कर सकते हैं. दसवीं का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है. अपडेट्स के लिए वेबसाइट से जुड़े रहें.
अन्य रिजल्ट
इसके अलावा सीबीएसई और राजस्थान बोर्ड के नतीजे भी कुछ ही दिनों में जारी किए जाएंगे. इस बारे में अपडेट वेबसाइट पर देखते रहें.
Board Results 2024 Live: लड़कियों ने इस बार भी मारी बाजी
साल 2023 की ही तरह इस साल भी लड़कियों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है. इस साल कुल 94.53 परसेंट लड़कियां और कुल 88.58 परसेंट लड़के पास हुए हैं.
Board Results 2024 Live: पिछली साल से कुछ बेहतर रहा रिजल्ट
इस साल टीएन बोर्ड दसवीं का रिजल्ट लगभग पिछली साल जैसा ही है पर थोड़ा बेहतर है. पिछली साल यानी साल 2023 में 91.39 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया था तो इस साल 91.55 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्लियर किया है.
Board Results 2024 Live: इतने स्टूडेंट्स ने पास की परीक्षा
तमिलनाडु बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार कुल 91.55 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है. पिछली साल की ही तरह इस बार के भी नतीजे रहे हैं.
Board Results 2024 Live: टीएन बोर्ड एसएसएलसी परीक्षा का रिजल्ट घोषित
डीजीई तमिलनाडु ने टीएन बोर्ड दसवीं या एसएसएलसी परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं.
Board Results 2024 Live: नोट कर लें काम की वेबसाइट
टीएन बोर्ड दसवीं के नतीजे रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं - tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in.