CGBSE Class 10, 12 Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर देगा. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, उन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक साइट cgbse.nic.in और cg.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. साथ ही परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में 2 मार्च से लेकर 30 मार्च के मध्य किया गया था. बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थियों को 6 असाइनमेंट भी जमा करने थे.
CGBSE Class 10, 12 Result 2022: इस प्रकार छात्र चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- चरण 1- सबसे पहले छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक साइट cgbse.nic.in पर जाएं.
- चरण 2 - इसके बाद होम पेज पर छात्र वर्ग के अनुसार संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3 - अब रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- चरण 4 - सबमिट करने के बाद सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 5 - अब विद्यार्थी रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
- चरण 6 - अंत में छात्र इसका प्रिंट आउट निकलवा लें.
SSC: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज X/2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस प्रकार करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI