CGBSE 10th Result 2020 & CGBSE 12th Result 2020: CGBSE के सूत्रों से संकेत मिले हैं कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द ही घोषित किये जा सकते हैं. ज्ञात है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की अधिकाँश परीक्षाएं देश में लागू लॉकडाउन के पहले ही (कुछ विषयों को छोड़कर) संपन्न हो चुकी थी. परन्तु बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन कार्य नहीं हो पाया था. बाद में इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा करवाया गया. इसके बाद बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने में लग गया और अब रिजल्ट तैयार हो गया है.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट तैयार कर लिया है और किसी भी समय इसे जारी किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने बताया कि 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जायेगा.

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायगा. गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किये जायेंगे. सभी परीक्षार्थी ये रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट @ cgbse.nic.in पर चेक कर सकेंगें. इन्हें अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अनुक्रमांक और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी.  इस लिए वे अपने एडमिट कार्ड से रिजल्ट चेक करने में मदद करने वाली सूचना को किसी पेपर पर नोट कर लें या फिर एडमिट कर ही अपने पास रख लें.

यहाँ पर यह बात स्पस्ट कर दी जा रही है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं रिजल्ट के जारी होने की तिथि और समय के संदर्भ में कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गई है.

गौरतलब है कि इस वर्ष (2020) कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 387542 छात्र- छात्राएं शामिल हुए हैं. वहीं 12वीं कक्षा में शामिल होने छात्र- छात्राओं की संख्या 259944 है. लॉकडाउन के कारण  12वीं कक्षा के जो पेपर बाकी रह गए थे. उन पेपरों की परीक्षाओं को नहीं आयोजित कराने का फैसला किया गया था. उन विषयों के अंक इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर दिए जायेंगें.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI