छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (मेन्स) 2019 का रिजल्ट और इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
गौरतलब है कि SSE 2019 मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3804 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था,जिनमें से 732 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू / डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. उम्मीदवार ध्यान दें कि इंटरव्यू राउंड 2 से 17 सितंबर तक दो पालियों सुबह 9.00 बजे और दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
SSE 2019 मेन रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.inपर जाएं.
- होमपेज पर, “लिखित परीक्षा परिणाम – राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2019” पर क्लिक करें.
- परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
इंटरव्यू राउंड से एक दिन पहले डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड होगा
बता दे कि SSE इंटरव्यू में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके अलावा, CGPSC ने कहा है कि इंटरव्यू राउंड 2 सितंबर से शुरू होगा और उम्मीदवारों को अपने निर्धारित साक्षात्कार से एक दिन पहले डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा.
242 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया गई है भर्ती प्रक्रिया
गौरतलब है कि SSE मेन्स परीक्षा 15 से 18 मार्च तक दो पालियों सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की गई थी. SSE 2019 Mains अंबिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग-भिलाई और रायपुर सहित जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. फाइनल सेलेक्शन के बाद राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 242 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें
RRB NTPC Answer Key: आज रात 8 बजे जारी की जाएगी RRB NTPC आंसर-की, इस लिंक पर कर सकेंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI