UPSC Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग( यूपीएससी) ने सिविल सेवा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद की रहने वाली श्रुति शर्मा समेत अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला टॉपर बनीं हैं. पंजाब की गामिनी सिंगला ने तीसरी रैंक हासिल की है. अपने दूसरे ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास ही नहीं बल्कि तीसरे स्थान में जगह बनाने वाली गामिनी ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्य रुप से सेल्फ स्टडी और अपने पिता को दिया है.
सिविल सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम के अनुसार श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है. वहीं, दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे स्थान पर गामिनी सिंगला रही हैं. इस साल तीनों ही टॉपर लड़कियां बनी हैं.
गामिनी सिंगला चड़ीगढ़ पीईसी इंजीनियरिंग कॉलेज कंप्यूटर साइंस की छात्रा रही हैं. जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल देश का नाम रौशन किया है. पीईसी के प्रोफेसर संजीव ने बताया कि गामिनी बहुत ही बुद्धिमान छात्रा रही है. विभाग उसे याद करता है और हमें उस पर बहुत भी गर्व है और पहले से ही विश्वास था की वह यह परीक्षा जरूर पास करेगी. गामिनी सिंगला ने कहा कि महिलाएं कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से कुछ भी हासिल करने में सक्षम हैं.
ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर
पहला स्थान - श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान - गामिनी सिंगला
चौथा स्थान - ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान - उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान - यक्ष चौधरी
सातवां स्थान - सम्यक एस जैन
आठवां स्थान - इशिता राठी
नौवां स्थान - प्रीतम कुमार
दसवां स्थान - हरकीरत सिंह रंधावा
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI