Chhattisgarh State Services Prelim Result 2019: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट आज 12 जून को जारी कर दिया है. यह रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. छत्तीसगढ़ प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में शामिल परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 3617 उम्मीदवार सफल हुए हैं. CGPSC पीसीएस राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा.


आपको बता दें कि छतीसगढ़ प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि मुख्य परीक्षा में शामिल करने के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में कुल रिक्तियों के 15 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जायेगा. परन्तु रिजल्ट नोटिस में आयोग ने कहा कि विभिन्न कैटेगरी में योग्य उम्मीदवारों के न मिल पाने के कारण कुल 3617 उम्मीदवारों का ही चयन किया गया है.

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 को फरवरी माह के 9 तारीख को आयोजित किया गया था. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में जारी किये जाने थे. परन्तु लॉकडाउन के कारण यह रिजल्ट जारी करने में देरी हुई और अब आज यह रिजल्ट जारी हो सका.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन 2019 के नवंबर माह में जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन में राज्य के 18 विभागों में कुल 242 पदों पर भर्ती किया जाना है.

छत्तीसगढ़ प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट को कैसे करें चेक?

इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें. उसके बाद result पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलकर सामने आएगा. उसमें सबसे ऊपर WRITTEN EXAM RESULT -STATE SERVICE (PRELIMS) EXAMINATION-2019 पर क्लिक करें. इसपर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. परीक्षार्थी इसमें अपने रोल नंबर के अनुसार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Chhattisgarh CGPSC State Services Prelim Exam 2019 Result के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI