JEE Advanced Result 2020: आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस्ड 2020 की परीक्षा का परीक्षा फल घोषित कर दिया है. रिजल्ट के साथ ही JEE Advanced की ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट भी जारी की गई. ऑल इंडिया रैंकिंग में पुणे के चिराग फ्लोर पहले स्थान पर, गांगुला भुवन रेड्डी दूसरे स्थान पर और बिहार के वैभव राज तीसरे स्थान पर रहे. लड़कियों में कनिष्का मित्तल को पहला स्थान मिला. सभी स्टूडेंट्स JEE Advanced 2020 का रिजल्ट आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर jeeadv.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
JEE Advanced Result: JoSAA ने काउंसलिंग प्रक्रिया में किया यह बदलाव
जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद कल यानीं 6 अक्टूबर 2020 से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सभी स्टूडेंट्स जो जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफल हुए हैं वे JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगें. जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 में सफल स्टूडेंट्सयह भी जानलें कि इस साल ज्वॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने एडमिशन प्रक्रिया में कुछ बदलावों की घोषणा की है. JoSAA द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ इस साल सीट अलॉटमेंट के लिए केवल छह राउंड ही होंगे, जबकि पिछलों सालों में सीट अलॉटमेंट के लिए सात-सात राउंड हुआ करते थे. इस साल ऐसा दिवाली की छुट्टियों से एडमिशन प्रक्रिया ख़त्म करने के लिए किया जा रहा है.
पिछले साल स्टूडेंट्स को सीट कंफर्म करने के लिए स्टूडेंट्स को खुद रिपोर्ट करना पड़ता था परन्तु इस बार ऑनलाइन ही सीट कंफर्म करना होगा.
JEE Advanced Result: परीक्षा में हुए 96 फीसदी स्टूडेंट्स
इस साल दिल्ली आईआईटी ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को आयोजित किया है. इस परीक्षा के लिए देश भर के कई शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. कोरोना के चलते इस बार परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाईज की व्यवस्था की गई थी. इस परीक्षा के लिए 160831 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से करीब 96 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. आपको बतादें कि जेईई मेन परीक्षा में पास प्रथम 1 से लेकर 2.4 लाख स्टूडेंट्स ही जेईई एडवांस्ड के पात्र होते है.
AIR में टॉप 10 स्टूडेंट्स
- चिराग फलोर –पुणे
- गंगुला भुवन रेड्डी
- वैभव राज- बिहार
- आर मुहेंद्र राज
- केशव अग्रवाल
- हार्दिक राजपाल
- वेदांग धीरेंद्र असगांवकर
- स्वंय शशांक चौबे
- हर्षवर्धन अग्रावल
- ध्वनित बेनिवाल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI