CHSE Odisha 12th Commerce Result 2020: काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (CHSE) ओडिशा बोर्ड आज कक्षा 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट सुबह 11.30 बजे घोषित करेगा. यह रिजल्ट orissaresults.nic.in पर जारी होगा. जो स्टूडेंट्स 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं.


कब हुई थी ओडिशा बोर्ड के 12वीं की परीक्षाएं?   


ओडिशा बोर्ड की कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीम- आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस की परीक्षाएं 23 मार्च से 28 मार्च के बीच शेड्यूल की गईं थी, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. बाद में तीनों स्ट्रीमों को मिलकर कुल 22 पेपर की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. ओडिशा बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में 25000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. आपको बतादें कि पिछले वर्ष {2019} ओडिशा बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 70.26% पास हुए थे.




इतने फीसदी रहा CHSE 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट


इस साल {2020} ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस के नतीजे इसके पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. इस परीक्षा में कुल 97,373 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें 70.21 फीसदी स्टूडेंट्स सफल घोषित किये गये. वहीं पिछली बार {2019} 72 फीसदी स्टूडेंट्स उतीर्ण हुए थे. वर्ष  2020 में ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में 25,339 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में उत्तीर्ण हुए जबकि द्वितीय श्रेणी से 24,121 विद्यार्थी पास हुए तथा 18,268 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में सफल हुए. हालांकि अगर साल 2018 से तुलना करें तो साल 2019 में रिजल्ट बेहतर नहीं था. दरअसल, 2018 में 12वीं साइंस में कुल 76.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल रहे थे.


ऐसे चेक करें ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट




  • ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nic.in को लॉग इन करें.

  • होम पेज पर 12th Result के लिंक पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा.

  • उसके बाद दिए गए बॉक्स में रोल नंबर समेत अन्य विवरण भर दें.

  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें

  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI