CISCE (ICSE) Board Exam 2020: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड ने एक नोटिस जारी करके बोर्ड से सम्बद्ध सभी स्कूलों से कहा है कि वे अपने आईसीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा के छात्रों को प्रोविजनल तौर पर 11वीं कक्षा में प्रवेश दें सकते हैं. प्रोविजनल तौर पर प्रवेश देने के लिए इसलिए कहा गया है क्योंकि नोटिस में बोर्ड ने यह स्पष्ट रूप से कहा है कि बोर्ड आईसीएसई के 10वीं औए आईएससी के 12वीं कक्षा के शेष बचे हुए सभी विषयों की परीक्षा लेगा और परीक्षा समाप्त होने के पश्चात लगभग 6 से 8 हफ्ते के अन्दर परीक्षाफल भी घोषित कर देगा.

बोर्ड ने साथ में यह भी निर्देश दिया है कि छात्रों के लिए तैयार किये गए ऑनलाइन पाठ्यक्रम को भी लगातार जारी रखा जाय. जिससे छात्रों की पढाई लॉक डाउन के कारण प्रभावित न हो.

वहीँ सीआईएससीई ने आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और आईएसई के 12 वीं कक्षा के छात्रों की शेष रह गयी परीक्षाओं के सम्बन्ध में लॉक डाउन समाप्त होने के पश्चात् दिशा-निर्देश जारी करेगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो शनिवार तथा रविवार के दिन भी परीक्षा कराई जा सकती है.

इस मामले में सीआईएससीई के सचिव गैरी अराथून ने आधिकारिक जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि “बोर्ड शेष रह गयी परीक्षा की नयी तिथियों की घोषणा परीक्षा शुरू होने से कम से कम 8 दिन पहले कर दी जाएगी जिससे स्कूल और छात्र दोनों परीक्षा देने और लेने के लिए जरूरी तैयारी कर सकें.”

कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष विषयों की परीक्षाएं

कक्षा 10वीं की -ज्योग्राफी, एचसीजी पेपर-2, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी एवं आर्ट पेपर 4

कक्षा 12वीं की –बायोलॉजी पेपर 1, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस पेपर 1, इलेक्टिव इंग्लिश एवं आर्ट पेपर 5    

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI