ISC Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज 5 बजे ISC कक्षा 12वीं का परिणाम 2022 घोषित किया है. छात्र अपना CISCE ISC सेमेस्टर 2 परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर देख सकते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल एसएमएस सेवा के माध्यम से आईएससी 12वीं परिणाम देख सकते हैं.
12वीं क्लास की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में 18 छात्रों ने हासिल 99.75% अंक हासिल किए हैं. मुबशिरा शमीम ने 99.25 % के साथ दिल्ली में टॉप किया है. जबकि दूसरा स्थान 3 छात्रों को मिला है. जिन्हें 98% अंक हासिल हुए हैं. इन विद्यार्थियों में सिद्धि मिश्रा, जयंत कपूर और अनीशा वाही शामिल हैं. वहीं, बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान खुशी कटारिया को हासिल हुआ है, जिसे 97.25 प्रतिशत नंबर प्राप्त हुए हैं. दिल्ली के कुल 5 टॉपर में 4 लड़कियां टॉप 3 स्थानों में सभी छात्र द फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल के हैं.
अगर आईएससी 12वीं के कुल पासिंग परसेंट की बात करें तो इस साल परीक्षा में 99.38% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. इस साल लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.52% है और लड़कों की पासिंग परसेंट 99.26 फीसदी रहा है. लड़कियों का प्रदर्शन पिछले कई वर्षों की तरह इस साल भी लड़कों से बेहतर रहा है. वहीं, दक्षिणी भारत के छात्रों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. दक्षिण भारत में छात्रों का पासिंग परसेंटेज 99.81 फीसदी रहा है. दूसरे स्थान पर पश्चिमी भारत रहा है यहां का 99.58% रहा है. वहीं, तीसरे पायदान पर उत्तरी भारत के छात्रों का प्रदर्शन रहा, जिनकी पासिंग परसेंट 99.43 % दर्ज हुई है. जबकि आखिरी पायदान पर पूर्वी भारत के छात्र रहे हैं, जिनका पासिंग परसेंट 99.18 % रहा है.
नेत्रहीन और डेलेक्सिया छात्रों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. कुल 180 डेलेक्सिया छात्रों में 18 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं. वहीं,कुल 12 नेत्रहीन छात्रों में से 6 छात्रों ने हासिल 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं.
ISC Result 2022 Declared: सीआईएससी ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, यहां चेक करें नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI