ICSE & ISC Result 2020 LIVE Updates: ICSE 10वीं और ISC 12वीं का परिणाम हुआ घोषित, जानें कैसा रहा इस साल रिजल्ट
ICSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है.
LIVE
Background
CISCE.org Result 2020, ICSE Board 10th Result, ISC 12th Result 2020: काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की तरफ से आज ICSE 10वीं और ISC 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी गई है. ICSE का रिजल्ट इस साल 99.33 प्रतिशत रहा. इस बार परीक्षा में 2,07,902 स्टूडेंट्स बैठे थे, जिसमें से 2,06,525 छात्र पास हो गए हैं. वहीं ICSE का रिजल्ट इस साल 99.33 प्रतिशत रहा. इस बार परीक्षा में 2,07,902 स्टूडेंट्स बैठे थे, जिसमें से 2,06,525 छात्र पास हो गए हैं.
ICSE बोर्ड 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट देखें यहाँ
cisce.org
results.cisce.org
ऐसे देखें ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट
- CISCE की ऑफिसियल वेबसाइट cisce.org पर लॉग-इन करें और Results of ICSE & ISC Year 2020 Examinations लिंक पर क्लिक करें.
- इस पेज पर आपको एक और लिंक मिलेगा, ये लिंक अभी इन-एक्टिव है रिजल्ट आने पर एक्टिव होगा लिंक
- कोर्स ऑप्शन में जाकर ISCE / ISC 2020 result में से एक सेलेक्ट करें.
- नया पेज खुलेगा। यहां स्टूडेंट्स अपनी यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें.
एसएमएस से कैसे पाएं ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट
CISCE का रिजल्ट आप SMS के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर अपनी क्लास डालनी होगी और उसके साथ यूनीक आईडी टाइप करनी होगी और फिर 09248082883 पर सेंड कर दें.
ICSE 10वीं रिजल्ट के लिए टाइप करें -
ICSE XXXXXXX
ISC 12वीं रिजल्ट के लिए टाइप करें -
ISC XXXXXXX
(*यहां XXXXXXX की जगह आपको अपनी यूनीक आईडी लिखनी है।)
CBSE Results 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) अपने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के रिजल्ट 15 जुलाई 2020 तक जारी कर देगा. बोर्ड ने इन परीक्षाओं के रिजल्ट को इन्टरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया है क्योंकि बोर्ड की सभी विषयों की परीक्षाएं इस साल नहीं कराई जा सकीं हैं. इस प्रकार बोर्ड अगर 15 जुलाई या उससे पहले रिजल्ट जारी कर देता है तो 10वीं कक्षा के लगभग 18 लाख और 12वीं कक्षा के लगभग 12 लाख (कुल 30 लाख) छात्रों का इंतज़ार ख़त्म हो जाएगा.
क्यों आयेगा 15 जुलाई तक रिजल्ट: 15 जुलाई तक 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट इसलिए आने की पूरी संभावना है क्योंकि 26 जुलाई 2020 को सीबीएसई ने सुप्रीमकोर्ट से यह जानकारी साझा की थी कि वह 15 जुलाई तक 10वीं और 12वीं कक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकता है. बोर्ड ने कोर्ट में यह भी बताया था कि छात्रों की जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं उन विषयों में छात्रों को इन्टरनल असेसमेंट के आधार पर अंक दिया जाएगा. किसी भी प्रकार से छात्रों का अहित नहीं होने दिया जाएगा. बोर्ड अपना रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने पर सभी छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर अपने रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड ने की है यह भी व्यवस्था: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ ही यह भी व्यवस्था लागू किया है कि ऐसे छात्र जो इन्टरनल असेसमेंट के आधार पर बोर्ड द्वारा दिए गए अंकों से संतुष्ट न हों वे छात्र अपने अंकों को इम्प्रूव करने लिए इम्प्रूवमेंट एग्जाम दे सकते हैं. उन्हें इम्प्रूवमेंट एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण से उपजे हालात में जैसे ही सुधार होगा बोर्ड इस परीक्षा को आयोजित करेगा. इम्प्रूवमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए यह शर्त जरूर होगा कि इम्प्रूवमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों को ही फाइनली उन्हें प्रदान किया जाएगा.