(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICSE 10th Result 2022: आज शाम 5 बजे आएगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
ICSE Result: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट या एसएमएस की मदद से चेक कर सकेंगे.
ICSE Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा आज ICSE 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजों की घोषणा करेगा. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और एसएमएस (SMS) के माध्यम से चेक कर सकेंगे। ICSE द्वारा परीक्षा के परिणाम आज शाम 5:00 बजे घोषित किए जाएंगे.
ICSE कक्षा 10 की परीक्षा 25 अप्रैल को शुरू हुई थी और 10वीं क्लास की परीक्षा 23 मई को खत्म हुई थी. छात्र अपने मोबाइल पर ICSE परिणाम 2022 चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें ICSE<Space><Unique Id> को 09248082883 पर SMS करना होगा. छात्रों 10वीं क्लास की परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. बोर्ड की इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने होंगे. 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले छात्रों को असफल घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि परीक्षा में फेल हो चुके छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होकर अपना साल बचा सकेंगे.
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपनी क्लास का चयन करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI