नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम(CNLU) ने CLAT परिणाम 2021 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट दिया था वे आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करके CLAT 2021 परिणाम की जांच कर सकते हैं. CLAT 2021 का परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया गया है. CLAT 2021 परिणाम CNLU की आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड किया जा सकता है.
आज जारी की जाएगी काउंसलिंग इंवाइट लिस्ट
कंसोर्टियम द्वारा लिखित परीक्षा 23 जून 2021 को आयोजित की गई थी. COVID 19 महामारी के बीच परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी किए जाने के साथ ही काउंसलिंग इंवाइट लिस्ट भी आज 29 जुलाई 2021 को जारी कर दी जाएगी. इससे पहले, कंसोर्टियम ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और ऑब्जेक्शन उठाने की लास्ट डेट 24 जुलाई 2021 थी.
CLAT 2021 रिजल्ट कैसे करें चेक
- सबसे पहले नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम की आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर CLAT रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका CLAT रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- परिणाम की जांच करें और पेज डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
CLAT 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू
CLAT 2021 के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 जुलाई यानी आज से शुरू होगी और 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों को एनएलयू में अपनी सीटों को ब्लॉक करने के लिए 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा.इसके आधार पर, पहलीअलॉटमेंट सीट लिस्ट की घोषणा 1 अगस्त 2021 को की जाएगी.
दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं अलॉटमेंट लिस्ट क्रमश: 9, 13, 17 और 20 अगस्त को जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI