(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CLAT 2023 Result: नतीजे घोषित, इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
CLAT 2023 Result: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक. यहां जानें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका.
CLAT 2023 Result Declared: कंर्सोटियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 (CLAT 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कंर्सोटियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - consortiumofnlus.ac.in. उम्मीदवार क्लैट 2023 परीक्षा का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस डेट पर हुआ था एग्जाम
बता दें कि एनएलयूज द्वारा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 का आयोजन 18 दिसंबर 2022 के दिन किया गया था. अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ये परीक्षा दोपहर के सेशन में दो बजे से चार बजे के बीच आयोजित की गई थी. ये एग्जाम 127 टेस्ट सेंटर्स में 23 राज्यों और 2 यूनियन टेरिट्रीज में कंडक्ट किया गया था.
इतने कैंडिडेट्स को मिला है 100 पर्सेंटाइल
आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक यूजी क्लैट 2023 परीक्षा में दो कैंडिडेट्स को 100 पर्सेंटाइल मिला है. चार कैंडिडेट्स के 99.99 पर्सेंटाइल आये हैं और तीन स्टूडेंट्स को 99.98 पर्सेंटाइल मिला है. पांच उम्मीदवारों को 99.97 पर्सेंटाइल और पांच ही कैंडिडेट्स के 99.96 पर्सेंटाइल आए हैं.
ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी consortiumofnlus.ac.in पर.
- यहां अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
- इतना करते ही आपका क्लैट परीक्षा 2023 का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल लें.
स्कोकार्ड चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं.
फाइनल आंसर-की भी हो चुकी है जारी
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट 2022 परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने के साथ ही फाइनल आंसर-की भी डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इन राज्यों में है सरकारी नौकरी की भरमार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI