NTA Common Management Admission Test result 2021: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2021 (Common Management Admission Test, CMAT 2021 Result) परीक्षा के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं. CMAT 2021 परीक्षा को आयोजित कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंज एजेंसी {एनटीए} ने यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in. पर जारी किया है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स CMAT 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक करके चेक कर सकते हैं.
CMAT 2021 Result - डायरेक्ट लिंक
CMAT 2021 Result and Score card: ऐसे चेक करें कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट रिजल्ट
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट यानी CMAT 2021 का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक साइट को ओपन करना होगा. इसके बाद होमपेज पर मौजूद CMAT 2021 रिजल्ट और स्कोर कार्ड" के लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने बाद खुले नए पेज पर कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन संबंधित बॉक्स में एंटर करें. इसके बाद लॉग इन करते ही CMAT 2021 का रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा. अब इसे डाउनलोड करे.
CMAT 2021
एनटीए ने CMAT 2021 का रिजल्ट इसके फाइनल आंसर-की के आधार पर घोषित किया गया है. यह परीक्षा देश भर के 153 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 31 मार्च, 2021 को आयोजित की गई थी. एनटीए की ओर से आयोजित की जाने वाली CMAT 2021 परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई. परीक्षा के लिए कुल 71,490 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि केवल 52,327 कैंडिडेट्स ही परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की गई.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI