COMEDK UGET Keys: COMEDK ने अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा की आंसर की जारी की, ऐसे करें चेक
COMEDK UGET Answer Keys 2020: सीओएमईडीके यूजीईटी की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. सभी स्टूडेंट्स COMEDK UGET Answer Key यहां से चेक कर सकते हैं.
COMEDK UGET Answer Keys 2020: Consortium ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) ने अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट {UGET Answer Keys} की आंसर की जारी कर दी है. सभी स्टूडेंट्स comedk.org से आंसर की देख सकते हैं और अपना आंसर ऑफिशियल आंसर से मिलान कर सकते हैं. यदि स्टूडेंट्स ऑफिशियल की के किसी आंसर से संतुष्ट नहीं हैं. तो वे 23 अगस्त से 26 अगस्त 2020 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. स्टूडेंट्स को हर एक प्रश्न के लिए 500 रुपए का शुल्क देना होगा.
आपको बता दें कि COMEDK UGET की फाइनल आंसर की 31 अगस्त 2020 को जारी की जाएगी. फाइनल आनसर की भी COMEDK की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी.
विदित हो कि COMEDK अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट- 2020 { COMEDK UGET} 19 अगस्त को दो पालियों में आयोजित किया गया था. यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. COMEDK UGET परीक्षा के लिए पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक थी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक की थी. इस परीक्षा के हर शिफ्ट के लिए 3 घंटे का समय दिया गया था अर्थात सभी कैंडिडेट्स को इस पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया था.
इसके पहले COMEDK UGET परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित की जनि थी परन्तु ऑफिशियल कारणों से इसे स्थगित करा दिया गया. बाद में इस परीक्षा को 19 अगस्त 2020 को आयोजित करने के लिए फैसला किया गया.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI