ICMAI CMA  Result 2022 Released: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने इंटर और फाइनल जून टर्म परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और वहीं से डाउनलोड भी कर सकते हैं. रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करने की जरूरत होगी. 


कब हुई थी परीक्षा 


ICMAI CMA द्वारा इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 27 जून 2022 से शुरू हुई थी और 3 जुलाई 2022 को समाप्त हो गई थी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था. पहली पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और  वहीं, दूसरे पाली दोपहर और 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चली थी. रिजल्ट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


कैसे चेक करें रिजल्ट 



  • इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं.

  • उसके बाद ‘चेक रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करें.

  • वेबसाइट के परीक्षा मेनू पर क्लिक करें.

  • फिर ICMAI Inter and Final June 2022 term Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करें.

  • परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • उम्मीदवार भविष्य के लिए परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं.


परीक्षा डिटेल्स 


जो स्टूडेंट्स इंटर की परीक्षा में पास होंगे उन्हें फाइनल परीक्षा में शामिल होना होगा. ये परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती है. इसके लिए जून या दिसंबर में होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा


ये भी पढ़ें-


​Government Jobs 2022: सरकारी नौकरियों की आई बहार, इस राज्य में हजारों पद पर निकली भर्तियां


​​Bihar DST में निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा के होगा चयन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI