CSBC Bihar Police Driver Constable Results: जो अभ्यर्थी बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (Bihar Central Selection Board of Constable) द्वारा आयोजित ड्राइवर कॉन्स्टेबल की भर्ती के परीक्षा दे चुकें हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल द्वारा इस परीक्षा (Exam) के परिणाम (Result) जारी कर दिए गए हैं. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं.
ड्राइवर कांस्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) CSBC द्वारा 3 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती की लिखित परीक्षा के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को अगले चरण यानि ‘‘शारीरिक दक्षता परीक्षा’’ (PET) के लिए चयनित किया गया था. चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 नवंबर 2021 से 24 नवंबर 2021 तक आयोजित की गयी थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1722 रिक्त पदों को भरा जाना है. इस भर्ती अभियान के लिए करीब 5300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 5264 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. जिनके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) csbc.bih.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
IAS Success Story: महज 22 वर्ष की उम्र में सिमी करन बनी IAS ऑफिसर, ऐसे की परीक्षा की तैयारी
CSBC बिहार ड्राइवर कॉन्स्टेबल रिजल्ट (Result) ऐसे करें चेक
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) csbc.bih.nic.in पर लॉग इन करें.
- चरण 2 : बिहार पुलिस संगठन में ड्राइवर कांस्टेबल के पद के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3 : अपना रोल नंबर जांचें और अपना परिणाम पेज डाउनलोड करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI