सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पद के लिए हुई लिखित परीक्षा का परीणाम जारी कर दिया है. वे उम्मीदवार, जो 03 जनवरी 2021 को बिहार पुलिस चालक की लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in  पर देख सकते हैं और  परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.


गौरतलब है कि केंद्रीय चयन बोर्ड द्वारा बिहार पुलिस चालक सिपाही के 1722 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई थी. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और वाहन चालन दक्षता परीक्षा (ड्राइविंग टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा.


लिखित परीक्षा में कुल 29618 उम्मीदवार हुए पास


बता दें कि लिखित परीक्षा में कुल 29618 उम्मीदवार पास हुए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने CSBC ड्राइव परीक्षा में क्वालिफाई किया है उन्हें अब फिजिकल एबिलिटी / एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा. बिहार पुलिस ड्राइव PET को मई 2021 में आयोजित किया जाना है.  उम्मीदवारों को लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़, शॉट पुट, हाईट और चेस्ट में क्वालीफाई करना होगा. बोर्ड जल्द ही अपनी वेबसाइट और दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से सीएसबीसी पीईटी एडमिट कार्ड के बारे में सूचित करेगा.


जानें कैसे डाउनलोड करें CSBC बिहार पुलिस ड्राइवर रिजल्ट 2021


1-सबसे पहले CSBC की आधिकारिक वेबसाइट यानी csbc.bih.nic.in पर जाएं


2- बिहार पुलिस ऑर्गेनाइजेशन में ड्राइवर कांस्टेबल के पद के लिए “रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें.(Advt. नंबर 05/2019).


3- ऐसा करते ही CSBC ड्राइवर रिजल्ट पीडीएफ ओपन हो जाएगा.


4- पीईटी के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की जाँच करें


गौतलब है कि केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस में विज्ञापन संख्या 05/2019 के विरुद्ध 1722 चालक कांस्टेबल पदों को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की थी. 29 नवंबर 2019 से 30 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.


ये भी पढ़ें


NEET PG 2021 Exam Postponed: कोरोना के कारण 18 अप्रैल को होने वाली नीट पीजी परीक्षा स्थगित, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी


IAS Success Story: इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी में कदम रखा, पहले प्रयास में हुईं फेल, लेकिन दूसरे प्रयास में आईएएस बनीं अनुपमा अंजलि


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI