CSBC Sipahi Bharti Result 2020: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल बिहार ने परिवहन विभाग चलन्त दस्ता सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा और बिहार होमगार्ड चालाक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट केंद्रीय चयन पर्षद बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. जो परीक्षार्थी सीएसबीसी चलन्त दस्ता सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा और बिहार होमगार्ड चालाक भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अपने अनुक्रमांक के माध्यम से रिजल्ट को देख सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से चलंत दस्ता सिपाही के 496 पदों के लिए 2405 और होमगार्ड में चालक के 98 पदों के लिए 411 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.
लॉकडाउन खत्म होने के बाद होगी शारीरिक परीक्षा
सीएसबीसी के भर्ती नोटिस के अनुसार, बिहार पुलिस मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल एवं होमगार्ड चालक भर्ती लिखित परीक्षा में सफल पाए गए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जायेगा. कुल रिक्त पदों के पांच गुने उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है.
सीएसबीसी चलन्त दस्ता सिपाही एवं होमगार्ड चालाक शारीरिक परीक्षा शेड्यूल एवं स्थल
कोरोना वायरस कोविड–19 के संक्रमण और लॉकडाउन को ध्यान एन रखते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इससे संबंधित सूचना सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि और स्थान का उल्लेख होगा. इस भर्ती के माध्यम से कुल 496 रिक्त पदों को भरा जायेगा.
सीएसबीसी चलन्त दस्ता सिपाही एवं होमगार्ड चालाक लिखित परीक्षा-
सीएसबीसी चलन्त दस्ता सिपाही एवं होमगार्ड चालाक लिखित परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2020 को किया गया था. यह लिखित परीक्षा केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित की गई थी. यह परीक्षा एक पाली में कुल 37771 अभ्यर्थियों के लिए करवाई गई थी परन्तु इस परीक्षा में 29073 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा के लिए राज्यभर के परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
बिहार पुलिस मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा रिजल्ट के लिए क्लिक करें
सीएसबीसी होमगार्ड चालक लिखित परीक्षा रिजल्ट के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI