​CSBC Prohibition Constable Result: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अब आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. CSBC ने 16 अक्टूबर, 2022 को निषेध कांस्टेबल लिखित परीक्षा आयोजित की थी.


सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल बिहार ने शारीरिक भर्ती परीक्षा (पीईटी) के लिए कुल 380 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के बाद फाइनल किया है. पीईटी परीक्षा का आयोजन 19 नवंबर 2022 को पटना में आयोजित होगी. उम्मीदवार 1 नवंबर, 2022 से आधिकारिक वेबसाइट से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 98,870 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 75,487 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. मद्य निषेध कांस्टेबल के कुल 76 रिक्त पद को भरने के लिए ये भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.​​


इस तरह चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार मद्य निषेध कांस्टेबल पद के लिए परिणाम लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार का परिणाम पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार भविष्य के उद्देश्यों के लिए डाउनलोड करें
स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें


असिस्टेंट पब्लिक सेनेटरी एंड वेस्ट मैनेजमेंट अधिकारी परीक्षा की तारीखें घोषित-


बिहार लोक सेवा आयोग ने शहरी विकास और आवास विभाग के तहत सहायक सार्वजनिक स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी के पद के लिए परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा नोटिस चेक कर सकते हैं. बीपीएससी 12 और 13 नवंबर 2022 को सहायक सार्वजनिक स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन अधिकारी परीक्षा आयोजित करने वाला है.


यह भी पढ़ें-


​​CSIR UGC NET Results 2022: इंतजार खत्म, NTA ने जारी किया CSIR UGC NET परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI