Joint CSIR UGC NET June 2020 Result and Final Answer Key: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी {NTA-एनटीए} ने ज्वाईंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी कर दी है. एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा रिजल्ट से संबंधित नोटिस और रिजल्ट का लिंक अपनी ऑफिशियल साईट पर एक्टिव कर दिया है. जो परीक्षार्थी  सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल, csirnet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {एनटीए} ने इसके साथ ही सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के फाइनल ‘आंसर की’ भी जारी कर दिये हैं, जिसे उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर विजिट करके या फिर नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.


Joint CSIR UGC NET June 2020 Result and Final Answer Key- डायरेक्ट लिंक


नवंबर में हुई थी सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा


एनटीए द्वारा सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा का आयोजन 19, 21 और 26 नवंबर 2020 को किया गया था. यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए देश भर के 225 प्रमुख शहरों में कुल 569 परीक्षा केंद्रबनाए गए थे. वहीँ निवार साइक्लोन के चलते तमिलनाडु राज्य में यह परीक्षा 30 नवंबर 2020 को आयोजित की गयी थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के लिए कुल 2,62,692 कैंडिडेट्स ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया था जिसमें से सिर्फ 1,71,273 कैंडिडेट्स ही इस परीक्षा में शामिल हुए थे.




सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 स्कोर कार्ड एवं रिजल्ट  


यूजीसी नेट जून 2020 स्कोर कार्ड एंव रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को एनटीए के परीक्षा पोर्टल को लॉग इन करना होगा. उसके बाद होम पेज पर ही दिये गये स्कोर कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. क्लिक करनेके बाद जो न्य पेज खुलेगा. उसपर कैंडिडेट्स अपने अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि और स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा भरकर सबमिट करना होगा. सबमिट करते ही सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 स्कोर कोर्ड स्क्रीन पर दिखा पड़ेगा. कैंडिडेट्स चाहें तो वे स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख लें. वहीं, फाइनल ‘आंसर की’ भी परीक्षा पोर्टल के होम पेज पर दिये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI