CSIR UGC NET 2024 का रिजल्ट जारी, कैंडिडेट्स यहां से डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड
CSIR UGC NET Result 2024 Declared: CSIR UGC NET परीक्षा का रिजल्ट एनटीए ने जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए देख सकते हैं.
CSIR UGC NET Result 2024 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 12 सितंबर 2024 को CSIR UGC NET परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार इस साल की संयुक्त CSIR UGC NET परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना स्कोरकार्ड CSIR की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर देख सकते हैं. इसके साथ ही NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर भी रिजल्ट के विवरण देखे जा सकते हैं.
इस साल 2,25,335 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें से 1,63,529 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी न तो डाक द्वारा और न ही ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें: जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 12वीं पास को भी मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा
कब हुई थी परीक्षा
CSIR UGC NET परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को हुआ था. पहले दो दिनों में परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई - पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली. 27 जुलाई को परीक्षा केवल पहली शिफ्ट में आयोजित हुई. यह परीक्षा 187 शहरों के 348 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
NTA ने स्पष्ट किया है कि केवल स्कोरकार्ड प्राप्त कर लेना उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की चयन की गारंटी नहीं देता है. अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद CSIR योग्य उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट जारी करेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी विवरण देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जैसे इंडिया में NSG वैसे पाकिस्तान में क्या? स्पेशल ऑपरेशन से लेकर ये काम करती है ये खास फोर्स
CSIR UGC NET 2024 का स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- स्टेप 1: सबसे पहले CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए 'CSIR UGC NET Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपने लॉगिन विवरण दर्ज करने होंगे.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और फिर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें रिजल्ट
यह भी पढ़ें: रेलवे ने निकाली एक और भर्ती, 3115 पदों के लिए 10वीं पास इस दिन से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI