CTET 2021 Result: सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट जारी, एक क्लिक में ऐसे चेक करें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का रिजल्ट
CBSE CTET 2021 Result Released: केद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 {CTET Result 2021} का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 14वें एडिशन के CTET 2020 में करीब 6.5 लाख स्टूडेंट्स सफल हुए है. सीटीईटी 2021 का रिजल्ट एवं स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध है.
CBSE CTET 2021 Result Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 31 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 का रिजल्ट और स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है. सीटीईटी रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी अब अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड सीबीएसई के परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in cbse.nic.in पर देख सकते हैं.
इसके लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा पोर्टल को लोइन करना होगा. उसके बाद होम पेज पर ही उपलब्ध CTET 2021 Result लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जो नया पेज ओपन होगा उस पर कैंडिडेट्स को अपना विवरण (रोल नंबर / पासवर्ड / जन्मतिथि आदि) भरकर सबमिट करना होगा. सबमिट करने के बाद परीक्षार्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा. जिसका प्रिंट आउट लेकर कैंडिडेट्स अपने पास रख लें.
इस लिंक से देखें सीटीईटी 2021 रिजल्ट और स्कोर कार्ड
इस तारीख को हुई थी परीक्षा
सीबीएसई ने 14वें संस्करण की सीटीईटी 2020 की परीक्षा 31 जनवरी को देश के प्रमुख शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जारी सीटीईटी 2021 रिजल्ट नोटिस के अनुसार परीक्षा के लिए कुल 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
इस परीक्षा के पहले पेपर में 12,19,220 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे वहीं पेपर- 2 की परीक्षा 10,77,842 कैंडिडेट्स ने दी है. इस प्रकार इस बार सीबीएसई की केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 में 22 लाख से अधिक 22,97,062 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. जिसमें से करीब 6.5 लाख परीक्षार्थी पास हुए हैं.
CTET 2021 की पासिंग क्राइटेरिया
सीटीईटी 2021 परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्, तो कम से कम 60 फीसदी मार्क्स अर्थात 150 में से 90 मार्क्स लाने जरूरी हैं. जबकि ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए पासिंग क्राइटेरिया 55 फीसदी तय की गई है. अर्थात उन्हें 150 में से 82 मार्क्स लाने अनिवार्य हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI