CBSE CTET 2021 Result and Final Answer key: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 की परीक्षा 31 जनवरी 2021 को संपन्न हुई और इसकी प्रोविजनल आंसर की 19 फरवरी 2021 को जारी कर दी गई है. इस आपत्ति जमा करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी निर्धारित थी. इसके बाद सीबीएसई इन आपत्तियों का निराकरण करते हुए जल्द से जल्द फाइनल आंसर की और सीटीईटी रिजल्ट घोषित करेगा. पिछले कुछ वर्षों के पैटर्न को देखें तो ‘आंसर की’ जारी किये जाने के 10 दिनों के भीतर सीटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया जाता रहा है. ऐसे में यह माना जा सकता है कि सीटीईटी का रिजल्ट और स्कोर कार्ड 2021 के साथ फाइनल आंसर की मार्च के पहले सप्ताह में जारी कर दी जायेगी.


सीटीईटी का रिजल्ट सीबीएसई द्वारा अधिकृत वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जायेगी. CTET 2021 Result जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.




आपको बतादें कि सीटीईटी 2021 परीक्षा के पेपर-1 में 12,19,220 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे वहीं पेपर- 2 की परीक्षा 10,77,842 कैंडिडेट्स ने दी है. इस प्रकार इस बार सीबीएसई की केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 में 22 लाख से अधिक 22,97,062 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.


CTET 2021 की पासिंग क्राइटेरिया


सीटीईटी 2021 परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्, तो कम से कम 60 फीसदी मार्क्स अर्थात 150 में से 90 मार्क्स लाने जरूरी हैं. जबकि ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए पासिंग क्राइटेरिया 55 फीसदी तय की गई है. अर्थात उन्हें 150 में से 82 मार्क्स लाने अनिवार्य हैं.


CTET 2021 की वैलिडिटी हुई आजीवन


जो कैंडिडेट्स सीटीईटी 2021 की परीक्षा में सीबीएसई द्वारा निर्धारित पासिंग मार्क्स प्राप्त कर लेंगे. उन्हें सीबीएसई द्वारा सीटीईटी स्कोर कार्ड और सीटीईटी की सर्टीफिकेट प्रदान की जायेगी. इस बार से इस सर्टीफिकेट की वैधता आल लाइफ मान्य होगी. आपको बतादें कि इससे पहले सीटीईटी की वैधता केवल सात साल के लिए ही होती थी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI