CTET January 2024: सीबीएसई ने जारी किए सीटीईटी जनवरी के नतीजे, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक
CTET January 2024 Result: सीबीएससी ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जनवरी 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं.
![CTET January 2024: सीबीएसई ने जारी किए सीटीईटी जनवरी के नतीजे, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक CTET January 2024 result out check at ctet.nic.in direct link here CTET January 2024: सीबीएसई ने जारी किए सीटीईटी जनवरी के नतीजे, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/fa8fdf7ad1f8b4a3621771903f05cceb1708005919402349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CTET January 2024 Result Out: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जनवरी 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना स्कोर आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था वह यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
CTET जनवरी 2024 परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को हुआ था. ये परीक्षा देश भर के 135 शहरों में बनाए गए 3,418 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सीबीएसई के अनुसार सीटीईटी के दोनों पेपरों के लिए 26,93526 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिनमें से करीब 84 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 9,58,193 पेपर 1 (कक्षा 1-5) के लिए थे व 17,35,333 उम्मीदवार पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए थे.
CTET एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस रिजल्ट की वैलिडिटी लाइफटाइम के लिए है. उम्मीदवार अगर एक बार इस एग्जाम को पास कर लें तो ये हमेशा के लिए मान्य रहेगा. साथ ही इस परीक्षा देने के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है, अभ्यर्थी इसे कितनी भी बार दे सकते हैं. एग्जाम का आयोजन वर्ष में दो बार होता है.
CTET January 2024 Result Out: ऐसे चेक करें नतीजे
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद सीटीईटी जनवरी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सीटीईटी परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद सीटीईटी का परिणाम उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: अब अभ्यर्थी रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें रिजल्ट
यह भी पढ़ें- 12वीं में फेल हो गए थे... पहले-दूसरे चांस में भी क्लियर नहीं हुआ UPSC! फिर ऐसे IPS बने मनोज कुमार शर्मा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)