नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से गुजरे दिनों कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2024 की फाइनल आंसर की और नतीजे जारी कर दिए गए थे. इस बार की परीक्षा में से एनटीए ने कुल 92 सवालों को फाइनल आंसर की से हटा दिया था. जिन विषयों से सवाल हटाए गए हैं, उनमें अर्थशास्त्र, वित्तीय अर्थशास्त्र, बिजनेस इकोनॉमिक्स, ग्रामीण अर्थव्यवस्था आदि, रवींद्र संगीत, संस्कृत, फ्रेंच, वाणिज्य, बिजनेस फाइनेंस, मलयालम, पॉटरी शामिल हैं.
इसके अलावा कुछ विषयों से 3 सवाल हटाए गए हैं. जिनमें अंग्रेजी, फार्मेसी, कंप्यूटर साइंस, पंजाबी, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी आदि शामिल हैं. इसके अलावा एलएलएम के 7 सवाल और जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन के 6 सवाल हटाए गए हैं.
वहीं, कई विषयों से एक-एक सवाल हटाया गया है. इनमें हिंदी संगीत, हेल्थकेयर एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट, गणित, कर्नाटक संगीत, वाद्य संगीत, भौतिक विज्ञान, शिक्षा शास्त्री बीएड, रसायन शास्त्र, फॉरेंसिक साइंस, थियेटर, कृषि वानिकी, पशुपालन विज्ञान, मानव विज्ञान, कला और सौंदर्यशास्त्र, वायुमंडलीय विज्ञान, बीएड, वनस्पति विज्ञान, विकास एवं श्रम अध्ययन, योग, सामान्य ज्ञान, खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, दर्शनशास्त्र, उर्दू, तमिल, अरबी, मणिपुरी, जनरल एमबीए शामिल हैं.
लाखों स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
स्टैटिक्स, एप्लाइड मैथ्स, स्टैटिक्स एन्ड कंप्यूटिंग, डेटा साइंस और एप्लाइड स्टैटिक्स विषयों से 10-10 सवाल हटा दिए गए हैं. एनटीए के निर्देशों के मुताबिक अगर किसी सवाल को तकनीकी खराबी के कारण हटाया गया है, तो सभी छात्रों को पूरे अंक मिलेंगे. चाहें उन्होंने उस सवाल को हल किया हो या फिर नहीं. इस साल सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम के लिए कुल 7,68,414 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 5,77,400 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
जल्द शुरू होगी CUET UG परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अब CUET UG 2024 परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. इस एग्जाम का आयोजन 15 मई से 24 मई 2024 तक देश और विदेश में बनाए गए केंद्रों पर होगा.
यह भी पढ़ें- IAS Success Story: 5 बार मिली असफलता के बाद भी प्रियंका ने नहीं मानी हार, सेलिब्रिटी से नहीं हैं कम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI