CUET PG 2022 Result Today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज सीयूईटी पीजी परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर देगी. CUET PG के परिणाम cuet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर शाम 4 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे. यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सीयूईटी पीजी के परिणाम घोषित होने की तारीख की पुष्टि की है.


परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं अपने नतीजे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके चेक कर सकेंगे. CUET PG परिणामों से पहले, NTA ने परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं.CUET PG 2022 परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 12 सितंबर तक हुआ था. परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी. इसका आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था. परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 बजे से शाम के 5 बजे तक चली थी.


देश में पहली बार हुआ कि जब कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राज्य और निजी विश्वविद्यालय यूजी और पीजी एडमिशन के लिए अलग-अलग परीक्षा का आयोजन नहीं की हैं. सीयूईटी के आधार पर ही अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेंगे. CUET के माध्यम से लगभग 90 यूनिवर्सिटी में दाखिले होने है. इस परीक्षा का आयोजन मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन फॉर्मेट में कराया गया था. परीक्षा में मिले नंबर के आधार पर ही छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलेगा.


ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: सीयूईटी पीजी की आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध CUET PG Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


​Supreme Court ​ने जारी किए ​जूनियर कोर्ट असिस्टेंट एग्जाम के एडमिट कार्ड


UPSC ने जारी किए CDS II परीक्षा के नतीजे, इन स्टेप्स की मदद से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI