(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CUET UG 2022 Result Date: इस तारीख तक जारी हो जाएगा CUET UG का रिजल्ट, यूजीसी चेयरमैन ने किया ट्वीट
CUET UG 2022: यूजीसी के चेयरमैन ने कहा है कि एनटीए द्वारा CUET UG परीक्षा के नतीजे 15 सितम्बर तक जारी कर दिए जाएंगे. CUET UG परीक्षा का आयोजन 6 चरणों में किया गया था.
CUET UG 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) परीक्षा के नतीजे 15 सितंबर तक घोषित कर दिए जाएंगे. नतीजों को लेकर यूजीसी के अध्यक्ष ममीडाला जगदीश कुमार (M. Jagdish Kumar) ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्ववीट कर कहा है कि CUET UG के नतीजे 15 सितंबर तक घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी हो जाने के उम्मीदवार उसे आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल- रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.
CUET UG 2022 की आंसर की जारी कर दी गई है, उम्मीदवार 10 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. एनटीए द्वारा फाइनल आंसर की आपत्तियों के निपटारे के बाद जारी कर दी जाएंगी. इसके अलावा एनटीए किसी भी उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं करेगा.
यूजीसी चेयरमैन ने किया ट्वीट
वहीं, ट्वीट करते हुए यूजीसी के चेयरमैन ने कहा है कि NTA द्वारा CUET UG के नतीजे 15 सितंबर तक घोषित करने की उम्मीद है. सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रख सकते हैं.
NTA is expected to announce the CUET-UG results by 15th September or if possible, even a couple of days earlier. All participating Universities may keep their web portals ready to start the UG admission process based on CUET-UG score.https://t.co/cUvZGrYigp
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) September 9, 2022">
11 को होगा री-एग्जाम
CUET UG परीक्षा 15 जुलाई से 30 अगस्त 2022 तक छह चरणों में देश के 259 शहरों और देश के बाहर 09 शहरों में स्थित 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस वर्ष CUET UG 2022 परीक्षा में 14.90 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. जो उम्मीदवार तकनीकी गड़बड़ियों के कारण अपनी परीक्षा नहीं दे सके हैं उनके लिये 11 सितंबर को री-एग्जाम आयोजित किया जाएगा. CUET परीक्षा से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011- 40759000 पर फोन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI