CUET UG, PG Result 2022: सीयूईटी यूजी और पीजी रिजल्ट की तारीख जानने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है. सीयूईटी यूजी और पीजी का रिजल्ट 25 सितंबर 2022 तक घोषित किया जा सकता है. सीयूईटी यूजी की परीक्षा 30 अगस्त 2022 को समाप्त हो रही हैं. वहीं सीयूईटी पीजी परीक्षा 1 सितंबर 2022 से 11 सितंबर 2022 तक प्रस्तावित है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि सीयूईटी यूजी और पीजी का रिजल्ट 25 सितंबर 2022 तक घोषित होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि नतीजे अंतिम परीक्षा की तारीख से 10 दिनों के अंदर घोषित किए जानें चाहिए. एनटीए ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि, CUET UG परिणाम 10 सितंबर तक और CUET PG परिणाम 25 सितंबर तक घोषित करने की उम्मीद है. नतीजों का ऐलान आधिकारिक वेसबाइट पर किया जाएगा. अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षा देने वाले हैं स्टूडेंट्स वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर देख पाएंगे. उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके नतीजों की जांच कर सकेंगे.
जानें फेज 6 परीक्षा का डिटेल्स
बता दें कि सीयूईटी फेज 6 की परीक्षा 30 अगस्त 2022 को समाप्त हो रही है. फेज 6 की परीक्षा में 2.86 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. फेज 6 की परीक्षा का आयोजन उन परीक्षार्थियों के लिए किया जा रहा है, जो तकनीकी खराबी के कारण दूसरे चरण की परीक्षा नहीं दे पाए थे.वे फेज 6 में परीक्षा दे सकते हैं.
सीयूईटी पीजी परीक्षा का शेड्यूल
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार सीयूईटी पीजी परीक्षा 1 से 11 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं एडमिट कार्ड 28 या 29 अगस्त 2022 को जारी किया जा सकता है. सीयूईटी पीजी के लिए परीक्षा शहर की सूचना के लिए लिंक 26 अगस्त 2022 को एक्विट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI