CUET UG 2023 के नतीजे जल्द, ये है परिणाम जारी होने की संभावित तारीख
CUET UG Result 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट के नतीजे बेहद जल्द जारी हो जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक कर पाएंगे.
CUET UG Result 2023 Soon: जो उम्मीदवार इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2023 में शामिल हुए थे, उनके लिए जरूरी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से इस परीक्षा का रिजल्ट बेहद जल्द ही जारी किया जा सकता है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई 2023 तक जारी कर दिया जाएगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर देख पाएंगे.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट में इस साल करीब 14 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिन्हें एग्जाम खत्म होने के बाद से ही नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. एनटीए ने 28 जून 2023 को सीयूईटी यूजी उत्तर कुंजी 2023 जारी की थी. उम्मीदवारों के पास आपत्तियां उठाने के लिए 1 जुलाई तक का समय है. पहले आपत्ति विंडो 30 जून को बंद होनी थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव किया गया.
इतना है आपत्ति शुल्क
आंसर की पर छात्रों को आपत्ति उठाने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना होगा. आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. साथ ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. अधिक जानकरी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर नजर रखें.
किस लिए होती है परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ये परीक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालयों/राज्य विश्वविद्यालयों व सम्मिलित निजी विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है.
कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर जाएं.
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार के सामने CUET UG का रिजल्ट आ जाएगा.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार नतीजे चेक करें और उसे डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI