CUET UG 2023 का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक
CUET UG: एनटीए की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
CUET UG 2023 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आज कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.
देशभर के विभिन्न केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) 2023 का आयोजन किया गया था. यूजीसी के चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. साथ ही कहा है कि सीयूईटी परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया है. इस साल CUET UG परीक्षा 2023 के लिए करीब 14,99,790 ने रजिस्ट्रेशन किया था.
Congratulations to all candidates on their success in #CUETUG2023
— UGC INDIA (@ugc_india) July 15, 2023
UGC wishes them all the best for the next chapter ahead in Higher Education.#CUETresults #CUETUG #UGC #HigherEducation pic.twitter.com/J6xpAj9wBu
CUET-UG: Subject Wise No of Candidates Securing 100 Percentile Score pic.twitter.com/TUgQSblcMX
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) July 15, 2023
एनटीए की ओर से 29 जून 2023 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) अंडर ग्रेजुएट की प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. फिर 12 जुलाई 2023 को फाइनल आंसर की जारी हुई. जहां सभी सत्रों से 400 से अधिक प्रश्न हटा दिए गए थे.
किस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध CUET UG रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार का सीयूईटी यूजी परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार रिजल्ट को चेक व डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक नतीजे
यह भी पढ़ें- एस्ट्रोलॉजी के शॉर्ट टर्म कोर्स से होगी फुल कमाई, ये हैं संभावनाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI