DBSE Result 2023: दिल्ली बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, इस तरह करें चेक
DBSE 10th 12th Result 2023: दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसे विद्यार्थी आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
DBSE 10th 12th Result 2023 Declared: दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (DBSE) ने आज 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट education.delhi.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों एग्जाम खत्म होने ही नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. जो आज समाप्त हो गया है. इसके अलावा विद्यार्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी. कक्षा 10वीं के द्वितीय सत्रांत (सेमेस्टर) मूल्यांकन परीक्षा 10 मार्च से 29 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी. जबकि 12वीं द्वितीय सत्र (सेमेस्टर) की परीक्षाएं 10 मार्च से 27 मार्च 2023 के मध्य आयोजित की गई थीं.
इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए कुल 1,594 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिनमें से 1,582 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, 12वीं क्लास में कुल 672 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था. जिनमें से 667 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. क्लास 10वीं में कुल आठ छात्र और कक्षा 12वीं में पांच छात्र परीक्षा के लिए सफलता प्राप्त नहीं कर सके हैं.
DBSE grade 10 and grade 12 results are declared.
— Delhi Board of School Education(DBSE) (@dbse_delhi) May 15, 2023
Visit: https://t.co/Pc7JsUtDOY or https://t.co/Lwoi324nmT
Results 1/2: pic.twitter.com/2KRQgL9hzK
DBSE grade 10 and grade 12 results are declared.
— Delhi Board of School Education(DBSE) (@dbse_delhi) May 15, 2023
Visit: https://t.co/Pc7JsUtDOY or https://t.co/Lwoi324nmT
Results 2/2: pic.twitter.com/ps23xlVmeb
इस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट dbse.co.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर DBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर छात्र अपने जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें.
यह भी पढ़ें- HBSE 12th Result 2023 OUT: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 12वीं क्लास के नतीजे, 81.65% स्टूडेंट पास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI