Forest Guard Answer Key 2021: दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा की 'आंसर की' जारी, forest.delhigovt.nic.in पर करें ऑब्जेक्शन
Delhi Forest Guard Answer Key 2021: दिल्ली सरकार फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ (वन एवं वन्यजीव) विभाग में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की आंसर-की forest.delhigovt.nic.in पर जारी कर दी गई है. कैंडिडेट्स अपनी आपत्ति 15 मार्च तक दर्ज करवा सकते हैं.
Delhi Forest Guard Recruitment Exam Answer Key 2021: दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 2021 की 'आंसर की' जारी हो चुकी है. जो कैंडिडेट्स दिल्ली सरकार फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ (वन एवं वन्यजीव) विभाग में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑफिशियल आंसर की को चेक कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी कि यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. आंसर की के साथ ही, क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी गई है.
आंसर की चेक करने के बाद यदि किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वह अपनी आपत्ति 15 मार्च 2021 तक दर्ज करवा सकता है. यह आपत्ति केवल ऑनलाइन मोड़ में ही स्वीकार की जायेगी. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लिंक के जरिए 15 मार्च तक कैंडिडेट्स अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें लॉगइन करने के बाद, ऑब्जेक्शन टैब का उपयोग करना होगा. जहां पर उन्हें सारा डिटेल्स भरना होगा.
Delhi Forest Guard Answer Key 2021 - Direct Link
विदित है कि दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 2020 का आयोजन 1 मार्च से 7 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन मोड़ में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 18 फरवरी 2021 को जारी किए गए थे. इस भर्ती के माध्यम से फॉरेस्ट गार्ड के कुल 211 रिक्त पद भरे जाने हैं.
लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा जिसकी तिथि बाद में जारी की जायेगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष कैंडिडेट्स को चार घंटे में 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 16 किमी पैदल चलना होगा.
फॉरेस्ट गार्ड के पद पर नियुक्त कैंडिडेट्स को 5,200 से 20,200 रूपये {ग्रेड पे 2000 रुपये} का वेतनमान दिया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI