पहली कट ऑफ लिस्ट: लेडी श्री राम कॉलेज में तीन ऑनर्स कोर्स की कटऑफ 100%
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के कॉलेज में दाखिला लेना भी छात्रों के लिए किसी सपने से कम नहीं होता है. फर्स्ट ईयर की 70 हजार सीटों पर कल सुबह 10 बजे से एडमिशन शुरू हो जाएगा.
![पहली कट ऑफ लिस्ट: लेडी श्री राम कॉलेज में तीन ऑनर्स कोर्स की कटऑफ 100% Delhi University LSR college sets cut-offs at 100 pc for three UG courses ANN पहली कट ऑफ लिस्ट: लेडी श्री राम कॉलेज में तीन ऑनर्स कोर्स की कटऑफ 100%](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/11183617/lady-shri-ram-college.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी पहली कटऑफ लिस्ट घोषित कर दी है. देश के टॉप कॉलेज में शामिल लेडी श्री राम कॉलज ने तीन ऑनर्स के कोर्स के लिए 100 प्रतिशत मेरिट रखी गई है. कॉलेज स्तर पर 100 प्रतिशत मेरिट अब से पांच साल पहले रखी गई थी.
लेडी श्री राम कॉलेज ने जनरल कैटेगरी के बच्चों के लिए जिन तीन कोर्स के लिए 100 फीसदी मेरिट रखी है वो बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस और साइकोलॉजी है. कॉलेज में दाखिला देने के लिए विज्ञान के लिए भी सबसे ज्यादा कट ऑफ लिस्ट है. बीएससी ऑनर्स स्टेटिस्टिक्स में दालिखे के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए 99.75 फीसदी मेरिट लिस्ट रखी है.
DU के नॉर्थ कैंपस के कॉलेज में दाखिला लेना आसान नहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के कॉलेज में दाखिला लेना भी छात्रों के लिए किसी सपने से कम नहीं होता है. दिल्ली के टॉप तीन कॉलेज में शुमार हिन्दू कॉलेज में दाखिला लेने के लिए भी एडी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा क्योंकि यहां भी कट ऑफ आसमान छू रही है. B.Sc स्टेटिस्टिक्स में दाखिला लेने के लिए 99.25 जनरल श्रेणी के छात्रों के लिए रखी गई है वहीं B.Sc ऑनर्स फिजिक्स में दाखिला लेने के लिए 99.33 कट ऑफ रखी है.
- नॉर्थ कैंपस के हंसराज कॉलेज में BCom ऑनर्स की कट ऑफ लिस्ट 99.25 और इकोनॉमिक्स में दाखिला लेने के लिए 98.75 पहुंची है.
- कॉमर्स के बच्चों के लिए एक सपने जैसा सर्वश्रेष्ठ श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने अपनी मेरिट लिस्ट 99.5 % रखी है.
- किरोड़ीमल कॉलेज में जनरल छात्रों के लिए BCom ऑनर्स में दाखिला लेने के लिए 98.75%, इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 98.5 और BCom फिजिक्स के लिए 98 प्रतिशत इत्यादि हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि बोर्ड की परीक्षाओं में कई छात्रों को 100 प्रतिशत मिलने के चलते इस साल डीयू की कट ऑफ लिस्ट भी पिछले साल से ज्यादा रहेगी. फर्स्ट ईयर की 70 हजार सीटों पर कल सुबह 10 बजे से एडमिशन शुरू हो जाएगा. महामारी को देखते हुए दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और छात्रों का नया सेशन 18 नवंबर से शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- DU Admission 2020: डीयू की वोकेशनल स्टडीज के लिए पहली कट ऑफ़ लिस्ट du.ac.in पर हुई जारी CBSE CTET New Date 2020: जानें कब होगी CTET परीक्षा, CBSE ने दी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)