DHS Assam परीक्षा परिणाम 2020 हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
Director Of Health Services, असम ने ग्रेड फोर के विभिन्न पदों के लिये हुयी परीक्षा का परिणाम डिक्लेयर कर दिया है. रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध है, आइये जानें कैसे देख सकते हैं यह परिणाम
![DHS Assam परीक्षा परिणाम 2020 हुआ घोषित, ऐसे करें चेक DHS Assam Result 2020 Out For Various Posts Of Grade Four Check Online DHS Assam परीक्षा परिणाम 2020 हुआ घोषित, ऐसे करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/12195200/results.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DHS Assam Result 2020 Announced For Grade Four Posts: डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेस, असम ने ग्रेड फोर के विभिन्न पद जैसे प्यून, चौकीदार, वार्डब्वॉय, वार्डगर्ल, डार्क रूम अटेंडेंट का परिणाम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डिक्लेर कर दिया है. वे कैंडिडेट जिन्होंने परीक्षा दी हो, वे देख सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. इसके लिये उन्हें डीएचएस असम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिये डीएचएस असम की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.dhs.assam.gov.in. जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी है उनके पास अपने एडमिट कार्ड्स होंगे.
इन प्रवेश – पत्र में से अपना रोल नंबर निकालें और वेबसाइट पर डालकर परिणाम देख लें. वेबसाइट पर परिणाम पीडीएफ के रूप में होंगे. यहां यह भी बताना जरूरी है कि इन परिणामों के आ जाने से परीक्षा के चरण खत्म नहीं हो जाते. अभी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन बाकी है. हालांकि डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के संबंध में अभी कोई सूचना नहीं आयी है पर कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे डीएचएस असम की वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें ताकि इन पदों के संबध में कोई भी ताजा सूचना उन तक समय से पहुंच जाये.
ऐसे देखें परिणाम –
परिणाम देखने के लिये सबसे पहले डीएचएस की आधिकारिक वेबसाइट www.dhs.assam.gov.in पर जायें. वहां होमपेज पर, लेटेस्ट कॉलम के अंतर्गत नोटिस (रिजल्ट) नाम का सेक्शन दिया होगा, उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जायेगी जहां आपको रिजल्ट की पीडीएफ को क्लिक करना होगा. यहां से आप डीएचएस रिजल्ट पीडीएफ 2020 को खोल सकते हैं. यहां जाकर कैंडिडेट अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं और चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह डीएचएस का फेज़ टू का एग्जाम है, इसे उन्हीं कैंडिडेट्स ने दिया था जो फेज़ वन क्लियर कर पाये थे. ताजा सूचनाओं के लिये वेबसाइट देखते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)