Delhi School Result 2024: क्लास 9वीं और 11वीं के नतीजे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली ने क्लास नौवीं और ग्यारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन्हें देखने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें साथ ही यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
![Delhi School Result 2024: क्लास 9वीं और 11वीं के नतीजे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक Directorate Of Education Delhi Declares Delhi Schools class 9 and 11 Result 2024 at edudel.nic.in see direct link Delhi School Result 2024: क्लास 9वीं और 11वीं के नतीजे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/6b5bb1ec78f9af57aef96cb5136c73a81711783702226140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DoE Delhi Declares Class 9 and 11 Result 2024: दिल्ली के स्कूलों का क्लास नौवीं और ग्यारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नतीजे डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली ने जारी किए हैं. इन्हें देखने के लिए डीओई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – edudel.nic.in. इसके साथ ही नतीजे देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी साझा किया गया है. आप यहां से भी बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
डीओई दिल्ली की ऊपर बतायी वेबसाइट पर नतीजे देखे जा सकते हैं. दिल्ली सरकार ने ये परीक्षाएं फरवरी और मार्च महीने में आयोजित की थी. अब इन्हीं परीक्षाओं यानी 9वीं और 11वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं.
रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी आईडी से लॉगइन करना होगा. इसके लिए उन्हें स्टूडेंट आईडी, क्लास और सेक्शन जैसे डिटेल ऑफिशियल पोर्टल पर डालने होंगे. इसमें उनके बोर्ड का नाम, स्कूल का नाम, स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर, इनरोमेंट नंबर, थ्योरी और प्रैक्टिकल के मार्क्स जैसे डिटेल दिए होंगे.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले डीओई की ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
- यहां उस लिंक को तलाशें जिस पर लिखा हो – Exam/Re-Exam Result 2023-24.
- मिलने पर इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इस बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- बता दें कि दिल्ली स्कूलों के क्लास 3, 4, 6 और 7 के नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं. अब क्लास 9 और 11 का भी रिजल्ट रिलीज कर दिया गया है.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बाहुबली बनने से पहले पढ़ाई में भी मुख्तार था अंसारी, ये डिग्रियां थी पास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)