Delhi Judicial Service Result 2022 Declared: दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस मेन्स एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी हो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परिणाम दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किए हैं, जिन्हें देखने के लिए आपको दिल्ली एचसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – delhihighcourt.nic.in
इस डेट पर हुआ था एग्जाम
बता दें कि दिल्ली ज्यूडीशियल सर्विस मेन्स एग्जाम का आयोजन 11 और 12 जून 2022 के दिन किया गया था. दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस मेन्स एग्जाम (लिखित) में कुल 301 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. ये कैंडिडेट्स अब वीवा-वॉयस के लिए सेलेक्ट हुए हैं और इन्हें अब अगले चरण की परीक्षा देनी है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 123 पद भरे जाएंगे.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि, ‘यह साफ किया जाता है कि उक्त 301 उम्मीदवारों की पात्रता जिन्हें वाइवा वॉइस के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, प्रोविजनल है और वैरीफिकशन के अधीन है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा -2022 के निर्देशों के भाग- I के निर्देश संख्या 05 और 08 के अनुसार दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों का एक सेट संयुक्त रजिस्ट्रार (परीक्षा - डीएचजेएस), कमरा नंबर 210, दूसरी मंजिल, प्रशासनिक ब्लॉक, दिल्ली उच्च न्यायालय को रिजल्ट घोषित होने के 5 दिन के अंदर भेजना / जमा करना होगा.
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी delhihighcourt.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक सेक्शन दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘Public Notices – Recruitments’. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “Result of Delhi Judicial Service Mains Examination (Written) - 2022 held on 11th & 12th June, ”
- इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते जारी हो सकती है JEE Main 2023 की परीक्षा तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI