दिल्लीः DMRC Executive Post Result 2020 Declared: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एग्जीक्यूटिव (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों के लिये हुयी लिखित परीक्षा जोकि कंप्यूटर आधारित थी का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट जिन्होंने यह परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. आपकी जानकारी कि लिये बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की यह परीक्षा 17, 18, 19, 20, 21, 23 और 26 फरवरी 2020 को आयोजित हुयी थी. परीक्षा का परिणाम देखने के लिये डीएमआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.delhimetrorail.com.डीएमआरसी के परीक्षा परिणाम की पीडीएफ वेबसाइट पर देखी जा सकती है. यह परिणाम एग्जीक्यूटिव पदों के लिये हैं, जबकि डीएमआरसी वेबसाइट पर जल्द ही नॉन-एग्जीक्टिव पद जैसे जूनियर इंजीनियर, ग्राहक संबंध सहायक, स्टेनो, खाता सहायक के परिणाम भी डिक्लेयर किये जायेंगे.
अब होगी अगले चरण की परीक्षा –
जैसा की डीएमआरसी के नोटिस में दिया हुआ है, कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम को पास करने वालों को अब अगले चरण की परीक्षा देनी होगी. इस नेक्स्ट स्टेज में उन्हें डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, ग्रुप डिस्कशन या इंटरव्यू से गुजरना होगा. चुने हुये कैंडिडेट्स को जल्द ही डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, ग्रुप डिस्कशन या इंटरव्यू का समय, तिथि और स्थान बताया जायेगा. ऐसे में कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे समय-समय पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें क्योंकि कोई भी नयी सूचना सबसे पहले वेबसाइट पर ही दी जायेगी.
ऐसा रहा कट-ऑफ –
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर सिविल पद के लिये सामान्य श्रेणी का पेपर वन का कट-ऑफ रहा 38.177 और पेपर वन प्लस पेपर टू का कट-ऑफ गया 49.749. ऑपरेशनल डिस्प्लीन के लिये सामान्य श्रेणी का पेपर वन का कट-ऑफ रहा 44.227 और पेपर वन प्लस पेपर टू का कट-ऑफ गया 58.305. बाकी विस्तार से जानकारी के लिये ऑफिशियल वेबसाइट पर दिये लिंक से पीडीएफ देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI