DRDO CEPTAM Result 2020: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (डीआरडीओ) अथवा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र या सीईपीटीएएम (सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट) रिजल्ट 2020 (ए&ए) (CEPTAM 9 A&A CBT 2019 Result) की घोषणा कर दी गयी है. ऐसे अभ्यर्थी जो डीआरडीओ टियर-1 सीबीटी परीक्षा 2020 में प्रतिभाग किये थे वे अभ्यर्थी डीआरडीओ अर्थात रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. डीआरडीओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम इस प्रकार देख सकते है.


इसके लिए अभ्यर्थी सर्वप्रथम डीआरडीओ की ऑफिसियल वेबसाइट drdo.gov.in पर लॉग इन करें. डीआरडीओ का पेज खुलने के पश्चात् इसके कैरियर वाले विकल्प पर क्लिक करें. इसके पश्चात् पेज के ‘Other Recruitment’ पर क्लिक  करने के पश्चात् एक नया पेज ओपेन होगा. इस नए पेज के नीचे दाहिनी तरफ रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके अभ्यर्थी अगले पेज पर अपना रिजल्ट देख सकता है.


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ ) ने टीयर -1 परीक्षा का आयोजन 17 नवम्बर 2019 से 23 नवम्बर 2019 के बीच कराया था. यह टीयर-1 परीक्षा पूरे देश में एक साथ विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (डीआरडीओ ) ने इस टियर -1 परीक्षा का आयोजन  स्टेनोग्राफर ग्रेड -|| (इंग्लिश टाइपिंग), एडमिनिस्ट्रेटिव सहायक (इंग्लिश टाइपिंग) तथा एडमिन एवं एलाइड (ए & ए ) कैडर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया था.


इस भर्ती के लिए 224 पदों के सापेक्ष विज्ञापन जारी किया गया था. आपको ज्ञात ही है कि टियर -1 में सफल अभ्यर्थी ही  टियर -2 के लिए आवेदन करके टियर -2 परीक्षा में शामिल हो सकता है. टियर -2 या दूसरे चरण की परीक्षा से सम्बंधित अभी कोई जानकारी डीआरडीओ द्वारा प्रदान नहीं की जा रही है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI