DSSSB Result 2022:  दिल्ली में पीजीटी और टीजीटी पदों के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी का अवसर अब आ चुका है. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. ‌ जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

DSSSB Exam 2022:  18 जुलाई 2021 को हुई थी परीक्षा
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB)  द्वारा पीजीटी हिंदी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 18 जुलाई 2021 और टीजीटी उर्दू के लिए 8 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट अब जारी किया  गया है.  जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

DSSSB Exam 2022:  ऐसे देखें रिजल्ट 


  • चरण 1: सर्वप्रथम उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.  

  • चरण 2: फिर होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • चरण 3: इसके बाद पीजीटी हिंदी या टीजीटी उर्दू के रिजल्ट लिंक पर क्लिक  करें.

  • चरण 4: अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा। आप इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते  हैं.




DSSSB Exam 2022: 
 111 पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के माध्यम से पीजीटी हिंदी के कुल 111 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 55 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 31 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 13 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 7 पद शामिल हैं. वहीं, टीजीटी उर्दू के 571 पदों पर भर्ती होगी.  अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI