DSSSB Maths Result 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने जारी किया टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Delhi TGT Maths Result 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट (TGT Result) जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के द्वारा चेक कर सकते हैं.
DSSSB TGT Maths Result 2022: जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) द्वारा आयोजित टीजीटी मैथमेटिक्स परीक्षा में भाग लिया था, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है. डीएसएसएसबी (DSSSB) ने इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार साइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा टीजीटी मैथमेटिक्स के 988 पदों पर भर्ती की होनी है. इस भर्ती के तहत सामान्य वर्ग के 388 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 211 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 197 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 143 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 49 पदों पर भर्ती होनी है.
कब हुई थी परीक्षा
डीएसएसएसबी ने टीजीटी मैथमेटिक्स टियर 1 की परीक्षा (DSSSB TGT Mathematics Tier 1 Exam) का आयोजन 2 सितंबर और 4 सितंबर 2021 को किया था. इस परीक्षा 9672 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिनके अंक बोर्ड द्वारा साइट पर 6 जनवरी 2022 को अपलोड कर दिए गए थे. जिसके बाद बोर्ड द्वारा अब इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.
ऐसे चेक करें नतीजे
- चरण 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार ‘RESULT NOTICE NO 1473 : TGT MATHEMATICS MALE POST CODE 38/21 DOE’ के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: अब अभ्यर्थी के सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा.
- चरण 5: अंत में उम्मीदवार इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
AIAPGET 2022: आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स
JNU: जेएनयू में जल्द लागू होगी डेप्रिवेशन प्वाइंट सिस्टम व्यवस्था, इन छात्रों को मिलेगा लाभ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI